1. हिन्दी साहित्य में छन्दशास्त्र की दृष्टि से पहली कृति कौन हैं?
   (A) छन्दमाला
  (B) छन्दसार
  (C) छन्दोर्णव पिंगल
  (D) छन्दविचार
  उत्तर- (A)
2. छन्द पढ़ते समय आने वाले विराम को कहते हैं?
   (A) गति
  (B) यति
  (C) तुक
  (D) गण
  उत्तर- (B)
3. गणों की सही संख्या हैं?
  (A) छः
  (B) आठ
  (C) दस
  (D) बारह
  उत्तर- (B)
4. दोहा और सोरठा किस प्रकार के छन्द हैं?
    (A) समवर्णिक
  (B) सममात्रिक
  (C) अर्द्धसममात्रिक
  (D) विषम मात्रिक
  उत्तर- (C)
  5. दोहा और रोला के संयोग से बनने वाला छन्द हैं?
  (A) पीयूष वर्ष
  (B) तोटक
  (C) छप्पय
  (D) कुण्डलिया
  उत्तर- (D)
6. बन्दउँ गुरुपद कंज कृपा सिन्धु नररूप हरि।
  महामोहतम पुंज, जासु वचन रविकर निकर।।
  उपरोक्त पंक्तियों में छन्द है?
   (A) सोरठा
  (B) दोहा
  (C) बरवै
  (D) रोला
  उत्तर-  (A)
7. ''कहते हुए यों उत्तरा के नेत्र जल से भर गए।
  हिम के कणों से पूर्ण मानो हो गए पंकज नए।।
  उपरोक्त पंक्तियों में छन्द है
  (A) बरवै
  (B) चौपाई
  (C) गीतिका
  (D) सोरठा
  उत्तर-  (C)
8. सेस महेश गणेश सुरेश, दिनेसहु जाहि निरन्तर गावैं।
  नारद से सुक व्यास रटैं, पचि हारे तऊ पुनि पार न पावै।।
  उपरोक्त पंक्तियों में छन्द हैं?
   (A) मालती
  (B) वंशस्थ
  (C) शिखरिणी
  (D) मन्दाक्रान्ता
  उत्तर-   (A)
9. शिल्पगत आधार पर दोहे का उल्टा छन्द हैं?
   (A) रोला
  (B) चौपाई
  (C) सोरठा
  (D) बरवै
  उत्तर-   (C)
10. चौपाई के प्रत्येक चरण में मात्राएँ होती हैं?
   (A) 11
  (B) 13
  (C) 15
  (D) 16
  उत्तर-  (D)